कुरुक्षेत्र: राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी कुरुक्षेत्र के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण मीटिंग जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जिसमें हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक संघ, पंजाबी अध्यापक संघ, संस्कृत अध्यापक संघ, हजरस, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अतिथि अध्यापक संघ व अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी के संयोजक अतुल शास्त्री  ने बताया कि मीटिंग में सामाजिक सर्वे तथा परिवार पहचान पत्र के सत्यापन के कार्यं को करने में आ रही कठिनाइयों तथा उसके कारण उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए विस्तार से चर्चा हुई तथा इस बात पर सहमति बनी कि जो भी शिक्षक स्वेच्छा से इस कार्य को करना चाहेगा वो करे अन्यथा किसी भी शिक्षक से जबदस्ती ड्यूटी नहीं ली जाएगी। अतुल कुमार शास्त्री ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव का स्वागत किया तथा इस विषय को लेकर जल्द आधिकारिक पत्र जारी करने का अनुरोध किया ताकि कोई भी शिक्षक साथी असमंजस में न रहे।  जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने शिक्षक तालमेल कमेटी कुरुक्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को यह भरोसा दिलाया कि जो भी साथी डयूटी करना चाहेगा वह विद्यालय से ऑन डयूटी माना जायेगा तथा यदि फिर भी कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण किया जाएगा। अतुल शास्त्री ने सभी संगठनों की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षक का मुख्य कार्य विद्यार्थियों को देश का अच्छा नागरिक बनाना है। शिक्षक पूर्ण निष्ठा व तन्मयता से अपने कार्य में जुटे हुए हैं तथा क्योंकि विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है अतः शिक्षक को उन्हें उनका उत्तरदायित्व निभाने दीजिए तथा सम्बन्धित विभाग स्वयं अपने कार्य को पूर्ण करे। उन्होंने सभी शिक्षक साथियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने एकजुटता का परिचय दिया।