कुरुक्षेत्र :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय कोर्ट परिसर के साथ-साथ पिहोवा व शाहबाद कोर्ट में पहली राष्ट्रीय  लोक अदालत में किया 256 मामलों का निपटारा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय  लोक अदालत में किया 256 मामलों का निपटारा लोक अदालत में 256 मामलों का मौके पर निपटारा गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जिला कोर्ट परिसर व सब डिवीजन पिहोवा और शाहबाद में राष्ट्रीय  लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्टï्रीय लोक अदालत में क्रिमीनल कम्पाउंडेबल आफेंस, एनआई एक्ट के तहत धारा 138, बैंक रिकवरी, एमएसीटी केस, वैवाहिक झगड़ों इत्यादि का निपटारा किया गया। इन केसों का अधिक से अधिक निपटारा करने के लिए एडीजे अमित कुमार गर्ग, न्यायाधीश तरुण चौधरी, न्यायाधीश संदीप यादव, न्यायाधीश विशेष गर्ग, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके डोगरा की एक पीठ का गठन किया गया था, जिसने लोक अदालतों में 256 का मौके पर निपटारा किया। इन 256 मामलों में प्री-लिटिगेशन के 86 मामले उठाए गए, जिनमें से 84 मामलों का निपटारा किया गया है।