कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त लोगों पर नकेल कसते हुए अलग-अलग जगह से नशीला पदार्थ रखने के आरोप में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एन्टी नारकोटिक सैल व थाना सदर पेहवा पुलिस ने नशीला पदार्थ हैरोइन/स्मैक व चुरापोस्त रखने के आरोप में सोनु पुत्र जगदीश राम वासी बहादुरपुरा, दलेर सिंह उर्फ राणा पुत्र दिलबाग सिंह वासी खेडी मारकंडा, प्रताप सिंह पुत्र साहब सिंह उर्फ साबी व साहब सिंह उर्फ साबी पुत्र निशान सिंह वासीयान गुमथला गढ़ु को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 54.5 ग्राम हैरोइन/स्मैक व 955 ग्राम चुरापोस्त सहित एक स्कुटी व दो मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री हिमांशु गर्ग ने दी।


            जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि दिनांक 08 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल सहायक उप निरीक्षक जसवन्त सिंह,  हवलदार कुलदीपसि-सतीश कुमार व गाडी चालक हवलदार बलदेव कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में झांसा चुंगी कुरुक्षेत्र पर मौजुद थी कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि सोनु पुत्र जगदीश राम वासी गांव बहादुरपुरा हैरोइन/स्मैक बेचने का काम करता है और आज भी अपनी मोटरसाईकिल न0 PB65AR-1127 पर सवार होकर चलते-फिरते ग्राहको को स्मैक/हैरोईन बेचने के लिये अपने गांव बहादुरपुरा से झांसा रोड से होता हुआ शहर कुरुक्षेत्र आयेगा । अगर झांसा रोड पर नाकाबन्दी की जाए तो सोनु को काबु करके उसके कब्जा से काफी मात्रा में स्मैक/हैरोईन बरामद हो सकती है। जिस सुचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बता कर झांसा रोड पर नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी। मौका पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री रविन्द्र तोमर को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक लडका आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/स्मैक बरामद हुई। जिसका वजन करने पर हैरोईन/स्मैक का वजन 9.5 ग्राम हुआ। मौके पर दुसरे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को बुलाया गया । सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।


            एक अन्य मामले में दिनांक 08 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक दलजीत सिंह, हवलदार राजेश कुमारअरविन्द कुमारकुलदीप सिंह व गाडी चालक हवलदार बलदेव सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में जी.टी रोड सैक्टर 2-3 कट पर मौजुद थी कि उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि दलेर सिंह उर्फ राणा पुत्र दिलबाग सिंह वासी खेडी मारकंडा हैरोईन/स्मैक बेचने का काम करता है और आज भी वह उत्तर प्रदेश से हैरोईन/स्मैक लेने गया है। वह अपनी स्कुटी नं HR07AB-3998 पर इन्द्रीउमरीसैक्टर 2-3 कट से होता हुआ खेडी मारकंडा आयेगा। अगर नाकाबन्दी की जाये तो दलेर सिंह उर्फ राणा को काबू करके उसकी व उसकी स्कुटी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा मे हैरोईन/स्मैक बरामद हो सकती है। सुचना बारे साथी कर्मचारियों को बता कर जी.टी. रोड सैक्टर 2/3 कट के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति स्कुटी पर सवार होकर आता दिखाई दिया। जिसको रोक कर उप पुलिस अधीक्षक के सामने उसकी व उसकी स्कुटी की तलाशी लेने पर उसकी स्कुटी की सीट में हैरोईन/स्मैक रखी मिली। जिसका वजन करने पर हैरोइन/स्मैक का वजन 45 ग्राम हुआ। मौके पर दुसरे अनुसंधानम अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह को बुलाया गया। सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से –दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।