कुरुक्षेत्र 11 अप्रैल: जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक जिला कुरुक्षेत्र में कोविड वैक्सीन से सम्बन्धित टीका उत्सव मनाया जाएगा। इन 4 दिनों में सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर व उनके द्वारा आयोजित आउट-रीच शिविर पर कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ प्राईवेट आयुष्मान रजिस्टर्ड अस्पतालों 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण जरुर करवाएं।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन अभियान को ओर तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक टीका उत्सव मनाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाथ धोना, मास्क पहनना व दो गज की दूरी के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन भी कोरोना के बढ़ते केसों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के जो नागरिक कोविड पोर्टल पर एफएलडब्लयू/एचसीडब्लयू पंजीकृत है और अभी तक उनका टीकाकरण नहीं हुआ है, वह सभी इस टीका उत्सव के दौरान अपना कोविड टीकाकरण करवा सकते है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि टीका उत्सव के दौरान कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक से अधिक मात्रा में पहुंच कर टीकाकरण अवश्य करवाएं।
 जिला में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीका उत्सव:सुखबीर

सभी सरकारी व प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण,
उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम, बुखार आदि होने पर तुरतं अपने नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर में जाकर अपना चैकअप करवाएं और इसके साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग स्वैच्छा से कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए आगे आएं तभी कोरोना से जारी जंग को जीता जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किए गए है, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प लाईन नम्बर 108, 1950 व मोबाईल नम्बर 97705-13514 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर भी स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श ली जा सकती है।

इन सरकारी व निजी अस्पतालों में लगाई जा रही है कोविड वैक्सीन

सीएमओ सुखबीर सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला कुरुक्षेत्र के विभिन्न सरकार व निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र, पॉली क्लीनिक सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाडवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झांसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहोवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बारना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर कोलियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाटका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलसाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डींग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्माईलाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याणा सैयदां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठसका मीराजीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमीन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किरमच, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुराला, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णानगर गामड़ी, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द मोहन नगर शामिल है। इसके साथ-साथ निजी अस्पतालों में श्रीबालाजी आरोग्यम अस्पताल, अग्रवाल नर्सिंग होम, सिम्स अस्पताल, सिग्नस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बीएस हार्ट केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम, अपना अस्पताल, न्यू अपना अस्पताल, सरस्वती मिशन अस्पताल कुरुक्षेत्र, आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शाहबाद, मीरी-पीरी मेडिकल संस्थान एंड रिसर्च सेंटर शाहबाद, सिद्घार्थ अस्पताल शाहबाद, सरस्वती मिशन अस्पताल पिहोवा शामिल है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है, जबकि निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन के लिए 250 रुपए प्रति डोज राशि निर्धारित की गई है।