कुरुक्षेत्र 12 : अक्टूबर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं । जिला पुलिस ने शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 हजार 625 बोतल ठेका शराब देसी बरामद करने में सफलता हासिल की| पुलिस ने अमित कुमार पुत्र राम कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र धर्मबीर सिंह वासियान शांति नगर कुरडी झांसा,  अमृतपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी सलपानी कलां हाल वासी नरकातरी रोड़ गली न० दुर्गा कॉलोनी कुरुक्षेत्र, सन्नी पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सराये सुखी झांसा व अमरजीत सिंह पुत्र सुखदेव वासी नीलोखेडी जिला करनाल हाल वासी वशिष्ठ कॉलोनी मोहन नगर कुरुक्षेत्र को काबू करके उनके कब्जे से 3 हजार 625 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की   यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी |


यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि गत दिवस थाना इस्माईलाबाद के उपनिरीक्षक पूरण दास की टीम गश्त व अपराध तलाश के सम्बन्ध में इस्माईलाबाद बाइपास पर मौजूद थी | पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि अमित कुमार पुत्र राम कुमार , प्रदीप कुमार पुत्र धर्मबीर सिंह वासियान शांति नगर कुरडी ट्रेक्टर ट्राली में शराब लोड करके कैथल की तरफ से लेकर आने वाले है | अगर टबरा मोड़ जल्बेहडा पर नाकाबंदी करके महिंद्रा अर्जुन ट्रेक्टर को रोक कर उसकी ट्राली को चेक किया जाये तो उसमे भारी मात्रा में शराब मिल सकती है | जिस सुचना पर पुलिस की टीम ने पेहवा की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चेक किया तो उसमे शराब की पेटियां रखीं मिली | जिनकी गिनती करने पर 300 पेटी शराब देशी बरामद हुई | आरोपियों के विरुद्ध थाना इसमाइलाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी | पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ पर पाया कि यह शराब सुखबीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, अमित कुमार पुत्र राम कुमार , प्रदीप कुमार पुत्र धर्मबीर सिंह शराब के ठेकेदार वासियान शांति नगर कुरडी की है | जिन्होंने कलायत जिला कैथल में शराब के ठेके लिए हुए है | पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत अमानत में खयानत व धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए अमित कुमार पुत्र राम कुमार , प्रदीप कुमार पुत्र धर्मबीर सिंह वासियान शांति नगर कुरडी को ट्रेक्टर ट्राली व शराब सहित  मौके से काबू करके गिरफ्तार कर लिया  आरोपी सुखबीर पुत्र महिंद्र वासी शांति नगर कुरडी को भी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया | जिनको माननीय अदालत के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया  जांच जारी है |   

   

           एक अन्य मामले में थाना केयूके पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अमृतपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी सलपानी कलां हाल वासी नरकातरी रोड़ गली न० दुर्गा कॉलोनी कुरुक्षेत्र को अर्जुन चौंक ब्रह्म सरोवर पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 11 बोतल ठेका शराब बरामद की  आरोपी के विरुद्ध थाना केयूके में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  जांच जारी है 


           एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सन्नी पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी सराये सुखी थाना झांसा को थानेसर रोटरी चौंक पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 06 बोतल ठेका शराब बरामद की आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  जांच जारी है 


           एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अमरजीत सिंह पुत्र सुखदेव वासी नीलोखेडी जिला करनाल हाल वासी वशिष्ठ कॉलोनी मोहन नगर कुरुक्षेत्र को राज महल होटल रेलवे रोड़ के नजदीक अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 08 बोतल ठेका शराब बरामद की  आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया  जांच जारी है