कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने 147 बेजुबान पशुओं को ठूस ठूस कर भर कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने किया 4 लोगों को किया गिरफ्तार । जिला कुरुक्षेत्र के थाना शाहबाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज करके कर्मबीर पुत्र रत्ना वासी कृष्ण नगर खन्ना पंजाब, तोफिक पुत्र सलीम वासी शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर, फिरदोश अहमद पुत्र महोम्मद राम वासी माजरी कुंड बारामूला जम्मू कश्मीर व मोदाशिर पुत्र गुलाम रशुक वासी दन्दूसा बारामूला जम्मू कश्मीर को काबू करके उनके कब्जे से 8 भैंसे, 3 कटडी व 1 कटडा व 135 भेड़ें को मुक्त करवाया |  यह जानकानी पुलिस प्रवक्ता ने दी।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को थाना शाहबाद की पुलिस टीम गश्त व अपराध पड़ताल के संबंध में अनाज मंडी मौड़ पर मौजूद थी | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक टाटा टैम्पू न० PB11CB1636 जिसमें भैंसों को ठूस-ठूसकर भरा हुआ है । जिनके पैर और सिंग बंधे हुए है | जिस सुचना पर पुलिस की टीम ने शाहबाद लाडवा रोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी | पुलिस टीम ने टैम्पू को रुकवा कर उसमे बैठे ड्राईवर का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम कर्मबीर पुत्र रत्ना वासी कृष्ण नगर खन्ना पंजाब, तोफिक पुत्र सलीम वासी शेखपुरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर बताया | टैम्पू की तलाशी लेने पर उसमें 8 बड़ी भैंसे व 3 कटडी व 1 कटडा ठूस ठूस कर भरे हुए थे | जिनको उतारकर आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों को पुलिस ने जमानत पर रिहा किया।