जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार | अपराध शाखा-2 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपी हैप्पी उर्फ चुल्ही पुत्र सतीश कुमार वासी टंकी मौहल्ला फतेहपुर कैथल व अमित उर्फ मोनी पुत्र रमेश वासी बालमिक बस्ती फतेहपुर जिला कैथल को काबू करके उनके कब्ज़ा से 150 ग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल  बरामद की | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
                 यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उपनिरीक्षक ऋषिपाल, सहायक उपनिरीक्षक दिलबागहवलदार मनोज कुमार, जयपाल व सरकारी गाड़ी HR07AA-6132 जिसका चालक हवलदार रिक्की की टीम गश्त व अपराध तलाश के लिए ढाण्ढ-कुरुक्षेत्र रोड पर SYL नहर के पुल के साथ गाडी खडी करके खडे थे | कुरुक्षेत्र की तरफ से एक मोटरसाईकल पर दो नौजवान लडके आते दिखाई दिये |  पुलिस पार्टी को देखकर वह अपनी मोटर साईकिल को रोककर पीछे मुडने लगे तो हडबडाहट मे उनकी मोटर साईकिल बन्द हो गई | उपनिरीक्षक उनके नजदीक पहुंचा तो पीछे बैठे हुए लडके ने अपने लोवर की जेब से एक काले रंग का पोलीथीन निकालकर सडक पर फैंक दिया | जिसमे से कुछ गांजा निकलकर सडक पर बिखर गया । उपनिरीक्षक व साथी टीम ने मोटरसाइकिल HR08AB-9981 ब्लैक स्पलेंडर सहित दोनो को काबु किया और सडक पर पडे पोलीथीन को चैक किया तो उसमे गांजा पाया| पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर दोनो लडको ने बताया कि यह गांजा है|  जिसको वह कुरुक्षेत्र से खरीद कर लाये है । गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम हैप्पी उर्फ चुल्ही पुत्र सतीश कुमार वासी टंकीमौहल्ला फतेहपुर जिला कैथल तथा पीछे बैठे लडके ने अपना नाम अमित उर्फ मोनी पुत्र रमेश वासी बालमिक बस्ती फतेहपुर जिला कैथल बताया ।  गांजा का वजन करने पर पोलीथीन सहित कुल वजन 150 ग्राम हुआ । आरोपियों विरुद्ध थाना केयूके में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत  मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया|