जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के बल पर नकदी व मोबाईल फोन छीनने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने हथियार के बल पर नकदी व मोबाईल फोन छीनने के आरोप में आशीष कुमार पुत्र गुरमेल सिंह वासी कडामी, हिमांशु पुत्र रणबीर सिंह वासी पृथ्वी विहार करनाल व सौरभ पुत्र राम किशन वासी सुभाष गेट करनाल को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चाकु, डंडा व नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु) श्री सुभाष चन्द्र ने दी।

            जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2021 को हमबीर सिंह पुत्र अतर सिंह वासी दिबलपुर थाना अलाव जिला मैनपुरी युपी ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 22 मार्च 2021 को वह उसका रिश्तेदार मनजीत कुमार पुत्र खुशी राम वासी कलवापुर साहनी जिला फरूखाबाद व उसकी भांजी उसके कैंन्टर न. DL1-MA-3406 में लुधियाना से कपडा लोड करके चले थे । वह अपना कैन्टर लेकर शाहबाद से थोडा आगे G.T रोड पर त्यौडा थेह के पास आया और  पेशाब करने के लिए अपना कैन्टर त्यौडा थेह G.T रोड पर रोककर पेशाब करने के लिये कैन्टर से नीचे उतरकर तो उसी समय एक वैगनार गाडी उसके कैन्टर के आगे आकर रूकी और उसमें से तीन नौजवान लडके उतरकर आये जिनके पास डन्डा व चाकू था । जिन्होनें उसके 23 हजार रूपये व उसके रिश्तेदार मन्जीत कुमार से उसका मोबाईल फोन छीनकर ले गये। वह घबराहट के कारण वैगनार गाडी का नम्बर व उनके चेहरे नहीं देख सके। जिनकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई। उसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। दिनांक 08 अप्रैल 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, हवलदार राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, दिलबाग सिंह, सि-1 भजन सिंह व सिपाही रणबीर सिंह की टीम को जांच के दौरान पता चला कि शाहबाद में कैंटर चालक से नकदी व मोबाइल छीनने के आरोपी करनाल जेल में बंद हैं। आरोपी आशीष कुमार पुत्र गुरमेल सिंह वासी कडामी, हिमांशु पुत्र रणबीर सिंह वासी पृथ्वी विहार करनाल व सौरभ पुत्र राम किशन वासी सुभाष गेट करनाल को अदालत के आदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों ने रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की पुछताछ पर स्वीकार किया कि उन्होंने 22 मार्च 2021 को सुबह करीव 04 बजे एक कैंटर चालक व उसके साथी से 23 हजार रुपये व एक मोबाईल फोन छीना था। आरोपियों ने वारदात में प्रयोग चाकु, डंडा व छीने गये रुपयों में से 23 सौ रुपये बरामद करवाये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।