कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में किया एक गिरफ्तार। थाना शहर पेहवा पुलिस ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में शुभम पुत्र विजय कुमार वासी नन्द कालोनी पेहवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।


            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2021 को विक्रमजीत पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी फैन्सी कालोनी पेहवा व उसके अन्य 04 साथियों ने थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शुभम पुत्र विजय कुमार निवासी नंद कॉलोनी पेहवा व गुरदेव सिंह उर्फ बावा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गुहला चीका रोड के सामने माल्टा मार्केट में लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। उसने व उसके साथी मंथन पुत्र विनोद कुमार वासी गुहला चीका रोड पेहवा, मनजीत पुत्र रामशरण वासी गांव गोगपुर, सोमदीप पुत्र मियां गिर वासी मानस कैथल व परमजीत सिंह पुत्र हरिकेश वासी सरस्वती खेड़ा भठमाजरा ने शुभम व उसका पार्टनर गुरदेव सिंह उर्फ बावा जो विदेश भेजने के काम करते हैं। उनको कनाडा भेजने के नाम पर प्रत्येक से 08 लाख रुपये में बात हुई। जिन्होंने उनको करीब 14 लाख रुपये एडवांस दे दिये थे। वाकि की रकम सभी का वीजा लगने के बाद देने बारे बात तय हो गई थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह उन्हें गुमराह करते रहे। उसके बाद उन्होंने उनको नकली वीजा की फोटो दिखाई। जब उन्होंने अम्बैसी से पता किया तो उनका कोई वीजा नहीं लगना पाया । जब उन्होंने एजेन्टों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने उनको पैसे देने से इंकार कर दिया । उसके बाद जब उनहोंने एजेन्टों के खिलाफ पंचायत की तो उन्होंने उनको करीब 06 लाख रुपये के चैक दे दिये । जिनको बैंक में कैश करवाने के लिए लगाया तो सभी चैक बाउंस हो गये । ऐजेन्ट शुभम के पिता विजय कुमार व उसके पाटर्नर गुरदेव सिंह ने पैसे न देने की नियत से शिकायतकर्ताओं को गुमराह करने के लिए शुभम की गुमशुदगी का एक झुठा मामला थाना शहर पेहवा में दर्ज करवा दिया था। जिनकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक जरनैल सिंह को सौंप दी। दिनांक 09 अप्रैल 2021 को उप निरीक्षक जरनैल सिंह, हवलदार सलिन्द्र व राजेश की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी शुभम पुत्र विजय कुमार वासी नन्द कालोनी पेहवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जांच जारी है।