जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने तरसेम कुमार पुत्र गेजु राम वासी मलिकपुर को काबू करके उसके कब्जे से 8 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद किया | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुरुक्षेत्र, श्रीमती ममता सौधा ने दी |

यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौधा ने बताया कि दिनांक 24 अक्तूबर 2020 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के निर्देशानुसार उप.नि.दलजीत सिंह, स.उ.नि दिलबाग सिंहहवलदार प्रवेश कुमारदलबीर सिंहजयपालसवारी गाड़ी सरकारी HR 65-9680 जिसका चालक उप.नि.कृपाल सिंह की टीम गश्त व अपराध तलाश के सम्बन्ध में मारकण्डा पुल गाँव जलबेडा से मलिकपुर की तरफ मौजुद थी| पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि तरसेम कुमार पुत्र गेजु राम वासी गाँव मलिकपुर चुरापोस्त बेचने का काम करता है| आज भी चुरापोस्त लेकर मोटरसाईकिल न0 HR41C-0534 रंग काला पर ई.बाद की तरफ से अपने गाँव मलिकपुर आएगा| यदि इसी स्थान पर नाका बन्दी की जाये तो तरसेम चुरापोस्त सहित काबु आ सकता है। जिस सुचना पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नशीली वस्तु अधिनियम के तहत थाना इस्माइलाबाद में मामला दर्ज कर लिया| जिस सुचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी शुरूकर दी| कुछ देर बाद एक शक्स मोटरसाईकिल न0 HR41C-0534 रंग काला पर ई.बाद की तरफ से गाँव मलिकपुर की तरफ से आया | जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तरसेम कुमार पुत्र गेजु राम वासी मलिकपुर बताया जिसकी मोटरसाईकिल की टंकी पर एक सफेद रंग का कट्टा रखा हुआ था| कट्टे की तलाशी लेने पर उसमे चुरा पोस्त बरामद हुआ| जिसका वजन करने पर चुरा पोस्त का वजन 8 किलोग्राम हुआ| पुलिस ने आरोपी को चुरापोस्त रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया| जिसको माननीय अदालत में पेश करके दिन के रिमांड पर लिया गया| जाँच जारी है|