जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ स्मैक/हेरोईन रखने के आरोप में एक को गिरफ्तार करके उसके कब्जा ने 5.28 ग्राम स्मैक/हेरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।


यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 अक्तुबर 2020 को इंचार्ज चौंकी सेक्टर-7 की टीम गश्त व अपराध तलाश के लिए सेक्टर-7 मार्किट में मौजुद थी। पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि साहिल पुत्र संतोष कुमार वासी डी.डी कालोनी नया बस अडडा थानेसर के बाहर जुस व फुट की रेहडी लगाता है और अपनी रेहडी की आड मे स्मैक/हिरोईन बेचने का काम करता है। जो आज स्मैक/हैरोईन बेचने के लिये लेकर पुराना बस अडा की तरफ से अपनी रेहडी नया बस अड्डा पर आएगा। अगर रेहडी के पास नाका बन्दी करके साहिल को काबू करके तलाशी ली जायेतो उसके कब्जा से हैरोईन/स्मैक बरामद हो सकती है। पुलिस ने नाकाबन्दी करके साहिल पुत्र संतोष कुमार वासी डी.डी कालोनी को काबु करके उसकी तलाशी ली। तलाशी पर उसके कब्जा से स्मैक/हेरोईन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर वजन 5.28 ग्राम हुआ। आरोपी को विरुद्ध थाना शहर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया। जांच जारी है।