कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर:उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि मंडियों में धान की आवक काफी मात्रा में आ रही है, इस आवक में से खरीद केन्द्रों में 17 अक्टूबर तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदे गए 7 लाख 71 हजार 594 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ-साथ खरीदी गई धान में से 6 लाख 1 हजार 186 मीट्रिक टन धान उठान के साथ 77.91 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। अहम पहलू यह है एजेंसियों द्वारा अब तक 88139 किसानों की धान की फसल को खरीदा जा चुका है।


उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने रविवार को बातचीत करते हुए कहा कि डीएफएसी विभाग के अधिकारियों की डयूटी मंडियों में लगाई गई है ताकि मंडियों में धान लेकर आने वाले किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में खरीद केन्द्रों पर धान की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से सम्बंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र मंडियों व खरीद केन्द्रों से 7 लाख 71 हजार 594 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 5 लाख 62 हजार 74 मीट्रिक टन, हैफेड ने 2 लाख 9 हजार 280 मीट्रिक टन व एफसीआई द्वारा 240 मीट्रिक टन धान की खरीद का कार्य पूरा किया है।


उन्होंने कहा कि अभी तक खरीदी गई धान में फूड सप्लाई विभाग ने 4 लाख 34 हजार 893 मीट्रिक टन व हैफेड ने 1 लाख 66 हजार 293 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 6 लाख 1 हजार 186 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 88139 हजार किसानों की धान की फसल जिला खाद्य आपूर्ति, हैफेड व एफसीआई द्वारा खरीदी जा चुकी है।