c

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 7 को किया गिरफ्तार | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में प्रदीप उर्फ सोनू उर्फ दीपा पुत्र प्रेम लाल वासी खन्ना पंजाब, ओमप्रकाश पुत्र हरिराम वासी शहर पोस्ट ऑफिस विनायकपुर जिला मैनपुरा यूपी , मिंटू राम पुत्र धीरा राम वासी बटेडी , जीला राम पुत्र कूड़ा राम वासी गुमथला गढ़ु व अमरीक सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह वासी पीपली माजरा को काबू करके उनके कब्जे से 491 बोतल 1अध्धा व  50 पव्वे ठेका शराब देसी व नाजायज शराब बरामद की | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी |

                यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 अक्तुबर 2020 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के निर्देश से पुलिस की टीम गश्त व अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक पर मौजूद थी | उसी समय पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि प्रदीप उर्फ सोनू नामक लडका गाडी न० PB11BU-2198 ACCENT सफेद में भारी मात्रा में शराब भर कर पलवल ठेका से अवैध रूप से बेचने के लिए पंजाब ले जा रहा है | जो देवीलाल पार्क वाली सड़क से जी.टी. रोड़ पर आयेगा | सुचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके देवी लाल पार्क के पास नाकाबंदी शुरू कर दी | नाकाबंदी के दौरान बताये हुए न० की गाड़ी आती हुई दिखाई दी | जिसको रोक कर पुलिस ने चेक किया तो कार के अंदर शराब की बोतलें मिली | गाड़ी व आरोपी को काबू करके उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रदीप उर्फ सोनू उर्फ दीपा पुत्र प्रेम लाल वासी करतार नगर खन्ना पंजाब बताया | शराब की बोतलों की गिनती करने पर 454 बोतल ठेका देसी मार्का फर्स्ट चोइस मिली | आरोपी को काबू करके गिरफ्तार कर लिया | पुलिस की जांच पर आरोपी ने बताया कि वह तो ड्राईवर है | शराब नवीन कुमार पुत्र जेठा राम वासी नई आबादी खन्ना की है | पुलिस ने आरोपी नवीन कुमार तथा पलवल ठेका के कारिंदे रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश वासी नरवल जिला कैथल को भी गिरफ्तार कर लिया है | रामनिवास ने नवीन कुमार के साथ मिलकर यह शराब कर में लोड करवाई थी | आरोपी नवीन कुमार को आगामी जांच हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जांच जारी है |

एक अन्य मामले में थाना झांसा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अमरीक सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह वासी पीपली माजरा को बस स्टैंड पीपली माजरा पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना झांसा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |

एक अन्य मामले में थाना लाडवा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर ओमप्रकाश पुत्र हरीराम वासी शहर पोस्ट ऑफिस विनायकपुर जिला मैनपुरा यूपी को  अनाज मंडी लाडवा के नजदीक अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 12 बोतल व 50 पव्वे ठेका शराब देसी बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना लाडवा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |

एक अन्य मामले में थाना सदर पेहवा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जीला राम पुत्र कूड़ा राम वासी गुमथला गढ़ु को गुमथला गढ़ु से अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 2 बोतल एक अध्धा नाजायज शराब बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना सदर पेहवा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | जांच जारी है |

                एक अन्य मामले में थाना सदर पेहवा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मिंटू राम पुत्र धीरा राम वासी बटेडी को गाँव बटेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 18 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना सदर पेहवा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | जांच जारी है |