कुरुक्षेत्र 28 सितम्बर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि डीएलएसए द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए घरेलू हिंसा पर ओर चुप्पी नहीं नामक कैम्पेन चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत डीएलएसए के सक्षम युवाओं द्वारा गांव ज्योतिसर, कमोदा, भोर सैयंदा, सिंहपुरा, मुकिमपुरा व मुतर्जापुर में विशेष कैम्प लगाया गया व महिलाओं को घरेलु हिंसा विषय से संबधित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाना है ताकि महिलाएं इस हिंसा के खिलाफ अपनी चुप्पी को तोड़े और अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सके।