खिलाडिय़ों से नगद पुरस्कार व भीम अवार्ड के लिए मांगे गए है आवेदन

कुरुक्षेत्र 30 सितम्बर:निदेशक खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार र्राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाडिय़ों के 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्ध्यिों के आधार पर नगद पुरस्कार व भीम अवार्ड के लिए आवेदन पत्र 15 अगस्त तक आमंत्रित किए गए थे। परंतु अनेकों खिलाड़ी किसी न किसी कारणवश के निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाए, इसलिए अब पात्र खिलाड़ी 15 अक्टूबर तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में नगद पुरस्कार व भीम अवार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी की खेल उपलब्धि 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच की होनी चाहिए, आवेदन निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए जिसका नमूना खेल विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन के साथ खिलाड़ी को खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतिया भी सलंग्न करनी होगी, खिलाडी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा इसका प्रमाण भी आवेदन के साथ लगाना होगा, खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की तरफ से  अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित किया गया हो तो उसका र्राष्ट्रीय  स्तर की प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र जिसमें खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो साथ लगाना होगा। इसी प्रकार राष्टï्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व का स्पोर्टिंग सर्टीफिकेट लगाना होगा। आवेदन के साथ बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड, यूनिक कोड, आधार कार्ड की प्रति, प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट से एफिडेविट साथ संलग्न करने होंगे। खिलाड़ी द्वारा प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी एफिडेविट देना होगा कि उसने आवेदन पत्र में वर्णित प्रतियोगिता में वास्तविक रुप से भाग लिया है और आवेदन के साथ लगाए गए सभी दस्तावेज सही है व खिलाड़ी कभी किसी डोपिंग में दोषी नहीं पाया गया है। किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र कार्यालय व दूरभाष नम्बर 01744-220843 पर सम्पर्क किया जा सकता है।